चिदंबरम ने कहा- मोदी और उनके मंत्री अर्थव्यवस्था पर सही आंकड़े बताएं, शब्दों का खेल नहीं

पी चिदंबरम ने ट्वीट किया- जनता मोदी सरकार के छह साल पूरे होने पर अच्छे दिन के बारे में जानना चाहती है


इससे पहले, चिदंबरम ने अमित शाह से कहा था- गांधी से नफरत करने वाले ही इस विरोध से मुक्ति चाहेंगे



 

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों को अर्थव्यवस्था को लेकर सही आंकड़े बताने चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली की जनता देश की आर्थिक स्थिति को लेकर आंकड़ा जानना चाहती है न कि आपके अपशब्द और बयानबाजी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और उनके मंत्री जमीनी हकीकत से पूरी तरह कट चुके हैं और लोग इनके छह साल पूरे होने पर अच्छे दिन के बारे में जानना चाहते हैं।


उन्होंने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री दिल्ली चुनाव में तीन चीज बोल सकते हैं: पहला, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जनवरी 2019 से 2% बढ़कर दिसंबर 2019 में 7.35% पहुंच गया। दूसरा, चालू वित्त वर्ष (2019-20) में टैक्स कलेक्शन बजट अनुमान की तुलना में 2.5 लाख करोड़ रुपए कम रहेगा। तीसरा, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों और महिला एवं बच्चों के खर्च में कटौती की गई है।”


चिदंबरम ने सोमवार को अमित शाह पर तंज कसा था


इससे पहले, पी चिदंबरम ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा था। उन्होंने ट्वीट किया था कि गांधी से नफरत करने वाले ही इस विरोध से मुक्ति चाहेंगे। शाहीन बाग महात्मा गांधी के मूल विचार का प्रतिनिधित्व करता है। इससे मुक्ति पाने का मतलब अहिंसा और सत्याग्रह से मुक्ति पाना है। इससे पहले, शाह ने रविवार को दिल्ली में बाबरपुर की चुनावी रैली में कहा था कि ईवीएम का बटन इतने गुस्से में दबाना कि करंट शाहीन बाग के अंदर लगे। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ 15 दिसंबर से प्रदर्शन चल रहा है।